Mahatma Gandhi: आयोजन में प्रख्यात लेखक अशोक कुमार पांडेय होंगे दर्शकों से रूबरू
Mahatma Gandhi: भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई-दुर्ग (Bhilai-Durg) के जागरूक नागरिकों के प्रतिनिधि संगठन सिविल सोसाइटी दुर्ग-भिलाई की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आधारित एक वैचारिक आयोजन ”गांधी जरूरी क्यों..?” रविवार 19 मार्च को शाम 4 बजे से सिविक सेंटर स्थित महात्मा गांधी कला मंदिर में रखा गया है।
प्रख्यात लेखक अशोक कुमार पांडेय होंगे दर्शकों से रूबरू:
जिसमें प्रख्यात लेखक अशोक कुमार पांडेय (Ashok Kumar Pandey) नई दिल्ली मुख्य वक्ता का उद्बोधन होगा। इसके पूर्व डॉ. मणिमेखला शुक्ला व उनके साथी बापू के प्रिय भजनों की सांगीतिक प्रस्तुति देंगे। आयोजन की अध्यक्षता कल्याण कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल करेंगे। वहीं मेजबान सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष विश्वरत्न सिन्हा होंगे। मुख्य वक्ता के उद्बोधन उपरांत प्रश्नोत्तर सत्र होगा। जिसमें युवा विद्यार्थियों व उपस्थित अन्य दर्शकों को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और उनके कालखंड से जुड़े हर तरह के प्रश्न पूछने का अवसर दिया जाएगा। जिनका जवाब लेखक अशोक कुमार पांडेय देंगे।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में बारिश ने भिगोया, तेज अधड़ के साथ मौसम ने बदली करवट
युवाओं में Mahatma Gandhi से जुड़े तथ्यों को बताना:
आयोजन समिति की ओर से विश्वरतन सिन्हा, के ज्योति, फैजान खान और मनीष बड़बंधा ने जारी वक्तव्य में कहा है कि इस वैचारिक कार्यक्रम के पीछे हमारा मकसद है कि सोशल मीडिया के इस दौर में भ्रामक व फर्जी सूचनाओं के प्रसार के विरुद्ध युवाओं में महात्मा गांधी से जुड़े तथ्यों को प्रमाणिक ढंग से रख सकें और युवा भी महात्मा गांधी के संदर्भ में अपनी एक समझ विकसित कर सकें। सिविल सोसाइटी की तरफ से आयोजकों ने नागरिकों विशेषकर बौद्धिक जगत व युवा विद्यार्थियों से उपस्थिति की अपील की है।
READ MORE: दोस्त रील्स बनाते रह गए, कॉलेज की छत से गिर कर स्टूडेंट की मौत