प्रयागराजः Prayagraj Road Accident उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कार और बस के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के कोरबा के रहने वाले थे। वहीं 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलाकर बोलेरो में फंसे शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले लोग एक बोलेरो में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे। प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में रात ढाई उनकी गाड़ी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया। पूरी बोलेरो पिचक गई। सभी मृतक बोलेरो में सवार थे। बोलेरो से टकराने वाली बस भी महाकुंभ से लौट रही थी और उसमें मध्य प्रदेश के श्रद्धालु सवार थे।
बैग से मिले आधार कार्ड से हुई पहचान
हादसे में 10 लोगों की जान चली गई, जिनमें से कई के शव बुरी तरह से छितिर-बितिर हो गए थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया है। श्रद्धालु छिटककर सड़क पर गिरे। बताया जा रहा है कि कई शवों के हाथ टूट गए थे तो कुछ का सिर फट गया। शवों को बोलेरो से निकालने में 3 घंटे का समय लगा। वहीं बैग से मिले आधार कार्ड से दो शवों की पहचान ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरीं, जमनीपाली कोरबा, छत्तीसगढ़ निवासी के रूप में हुई है। बाकी लोगों की पहचान की जा रही है।