जयपुरः राजस्थान सरकार ने पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। यहां राज्य पुलिस सेवा के 26 अधिकारियों को एक साथ इधर से उधर किया गया है। इनमें से कई अधिकारी अलग-अलग जिलों में बतौर एडिशनल एसपी पदस्थ थे। तबादले के संबंध में राज्य सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक अजमेर एसओजी में एडिशनल एसपी रहीं चंचल मिश्रा को कोटा लीव रिजर्व में एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी RAS नरसिंह को राज्य सेवा से हटाया गया गया है. क्योंकि वह 4 अप्रैल 2014 से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे. वहीं ज्ञान प्रकाश नवल को एसीबी जयपुर में, ठाकुर चन्द्रशील को सीआईडी इंटीलेंस जयपुर, तारांचद को महिला अपराध अनुसंधान सेल पूर्व जयपुर आयुक्तालय, सुरेश चंद महरिया को महिला अपराध अनुसंधान सेल, उत्तर जयपुर और रणवीर सिंह को अभय कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर जयपुर आयुक्तालय भेजा गया है।