एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. 39वें बर्थडे पर एक्टर ने एक पार्टी रखी थी, जिसमें एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) नहीं पहुंचीं थी. ब्रेकअप रूमर्स के बीच अर्जुन के बर्थडे बैश में मलाइका का न पहुंचना लोगों के मन में फिर शक पैदा कर रहा है.
जिसके बाद से अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के रिश्ते की स्थिति के बारे में अटकलें तब तेज हो गई हैं. अर्जुन के जुहू स्थित घर पर बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें कई सितारों का जमावड़ा लगा था, लेकिन उनकी लेडी लव यानी मलाइका नहीं पहुंची. जिसके बाद से ये चर्चाएं फिर तेज हो गई है कि क्या वाकई में दोनों अलग हो चुके हैं.
अर्जुन कपूर के बर्थडे बैश में कौन-कौन पहुंचा
बता दें कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के बर्थडे बैश में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों सहित कई हाई-प्रोफाइल मेहमान शामिल हुए. गेस्ट लिस्ट में अर्जुन की बहन जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर, मोहित मारवा, संजय कपूर और महीप कपूर जैसे सेलेब्रिटीज को एक्टर के घर के बाहर स्पॉट किया गया. लेकिन, अर्जुन कपूर की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कहीं नजर नहीं आईं. दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल भी किया, लेकिन अभी तक शादी नहीं किया है.
View this post on Instagram
एक महीने पहले उड़ी थी ब्रेकअप की हवा
कई मशहूर हस्तियों की उपस्थिति के बावजूद, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का पार्टी में शामिल न होना, दोनों की ब्रेकअप की अफवाहों को फिर से हवा दे दी है, जो कुछ समय से फैल रही हैं. पिछले महीने, इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ा था जब एक सूत्र ने मीडियो बताया कि दोनों अब अपनी-अपनी राह पर चल रहे हैं.
इन दो फिल्मों में नजर आएंगे अर्जुन कपूर
वर्क फ्रंट की बात करें, तो अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) जल्द दो फिल्मों में नजर आने वाले हैं. ‘मेरी पत्नी का रीमेक’ में जहां वह दर्शकों को हंसाते-गुदगुदाते नजर आएंगे, वहीं दूसरी तरफ रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में भी उनकी एंट्री हो गई है. अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वो ‘डेंजर लंका’ का किरदार निभा रहे हैं.
View this post on Instagram