हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा के लिए समर्पित माना गया है। ऐसे में मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान जी को समर्पित है। यह दिन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए बहुत ही उत्तम माना गया है। ऐसे में यदि आप मंगलवार के दिन ये काम करते हैं तो इससे आपको कर्ज से लेकर जीवन में आ रही बाधाओं तक से मुक्ति मिल सकती है।
मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी के दाहिने कंधे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। इससे साधक के कार्यों में आ रही रुकावट दूर होती है। जिससे साधक को सभी कार्य धीरे-धीरे बनने लगते हैं। इसके साथ ही मंगलवार के दिन चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर बजरंगबली जी को अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन के सभी दुख-संताप दूर हो जाते हैं।
माना जाता है कि यदि आप अपना कर्ज मंगलवार के दिन चुकाते हैं, तो इससे जीवन में कभी कर्ज लेने की नौबत नहीं आती। इसके साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली जी को गुलाब के फूलों से बनी माला अर्पित करें। ऐसा आपको लगातार 7 मंगलवार तक करना है। इस उपाय से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है।
मंगलवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन करना वर्जित माना गया है। साथ ही इस दिन किसी से भी विवाद नहीं करना चाहिए। मंगलवार के दिन क्रोध करने या गृह कलह से बचना चाहिए। इस दिन बाल कटवाने या नाखून काटने की भी मनाही है। यदि आप इस नियमों का ध्यान रखते हैं तो आप अशुभ परिणामों से बच सकते हैं।