कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन,6 प्रस्तावों पर आए सुझाव
रायपुर। राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में पहले दिन 24 फरवरी शुक्रवार की शाम कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक कांग्रेस की अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी व सांसद राहुल गांधी मौजूद रहे।
LIVE: Press briefing by Shri @Jairam_Ramesh in Raipur, Chhattisgarh. #INCPlenaryInCG https://t.co/TUyIFTNJXM
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
साढ़े तीन घंटे तक चली सब्जेक्ट्स कमेटी की बैठक में 6 प्रस्तावों पर सुझाव आए। सब्जेक्ट्स कमेटी के 130 सदस्यों के बीच हुई चर्चा में दलित, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, ओबीसी का प्रतिनिधित्व देने, पार्टी संविधान में संशोधन तय करने आदि विषयों पर चर्चा की गई।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge ने आज अपने वक्तव्य में कहा कि जाति के आधार पर जनगणना अनिवार्य है। सामाजिक न्याय-सामाजिक सशक्तिकरण के लिए यह जरूरी है।
जाति के आधार पर जनगणना के बारे में PM मोदी चुप हैं। हम इस मुद्दे पर अधिवेशन में चर्चा कर रहे हैं।
:@Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/ZE5YHzYMG6
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
उन्होंने कहा कि एक तो हमारे देश में राजनीतिक हालात जो आज हैं, इसकी एक मिसाल आपको कल देखने को मिली, जो राजनीतिक चुनौतियां हैं देश के सामने और विपक्ष की मुख्य पार्टी होने के नाते कांग्रेस के सामने, इसको मद्देनजर रखते हुए ये सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
Also read:रायपुर पहुंचे सोनिया और राहुल गांधी, कांग्रेसजनों में उत्साह
एक और बात मैं कहूं कि हमारी पार्टी के संविधान में बड़े महत्वपूर्ण संशोधन का प्रस्ताव है और इस पर भी विचार होगा, प्लेनरी में और हमें पूरा विश्वास है कि जो हमारी पार्टी के संविधान में जो संशोधन का प्रस्ताव है, करीब 16 प्रावधानों में संशोधन किया जा रहा है और करीब 32 नियमों में आप जानते हैं संविधान में प्रावधान होते हैं और प्रावधानों के कार्यान्वयन के लिए नियम बनाए जाते हैं।
राष्ट्रीय महाधिवेशन: सब्जेक्ट्स कमेटी की बैठक#INCPlenaryInCG pic.twitter.com/zSsXn8At0J
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 24, 2023
जयराम रमेश ने कहा कि करीब 16 प्रावधानों में संशोधन और करीब 32 नियमों में संशोधन प्रस्ताव है। आज उस पर भी विचार हुआ है। सब्जेक्ट कमेटी में इस पर विचार होगा, प्लेनरी में विचार होगा और सबसे महत्वपूर्ण संशोधन जो है, कांग्रेस वर्किंग कमेटी में दलित, आदिवासी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिलाओं और युवाओं का प्रतिनिधित्व हमारी पार्टी के संशोधन में सुनिश्चित किया जा रहा है।
न हम डरेंगे… न रुकेंगे
देशहित में आगे बढ़ते रहेंगे।#INCPlenaryInCG pic.twitter.com/c45FB5p4xA
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
उन्होंने कहा कि सवाल आप करेंगे, क्यों हम कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार दे रहे हैं सदस्यों को नॉमिनेट करने के लिए, ये दो बड़े महत्वपूर्ण कारण हैं। हमारे देश में जो आज राजनीतिक हालात हैं, जो देश के सामने राजनीतिक चुनौतियां हैं और जिसमें विपक्ष की मुख्य पार्टी होने के नाते जो भूमिका हमें निभानी है।
Also read:सीडब्ल्यूसी का नहीं होगा चुनाव, अध्यक्ष करेंगे फैसला
उसे मद्देनजर रखते हुए सदस्यों ने कहा कि अभी कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार दिया जाए सीडब्लूसी के सदस्यों को नॉमिनेट करने के लिए और दूसरा बड़ा कारण ये है, चूंकि हमारी पार्टी के संशोधन में ये परिवर्तन हम कर रहे हैं, जो संशोधन ला रहे हैं, खासतौर से कमजोर वर्गों के लिए, युवाओं के लिए, दलितों के लिए, आदिवासियों के लिए, ओबीसी के लिए और अल्पसंख्यक के लिए हमारी पार्टी के संविधान के प्रावधानों में ही उनका प्रतिनिधित्व हम सुरक्षित भी कर रहे हैं, सुनिश्चित भी कर रहे हैं।
कांग्रेस के हर महाधिवेशन में कुछ अहम फैसले हुए हैं, जिससे हमारा संगठन आगे बढ़ा। वहां होने वाले फैसले आज भी इतिहास में याद किए जाते हैं।
हमारे सामने ये मौका है कि नया रायपुर को भी हम इतिहास में इस तरह दर्ज करा दें की आने वाले समय में यह हमें रास्ता दिखाता रहे।#CongressPlenary pic.twitter.com/b6m7W7Uxh8
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 24, 2023
तो इन दो कारणों पर विचार हुआ और मैं बार-बार कहता हूं, सर्वसम्मति से कई लोगों ने एक हाथ उठाया और ज्यादातर सदस्यों ने दोनों हाथ उठाए। तो आपको महसूस होगा कि सर्वसम्मति की भावना हमारे स्टीयरिंग कमेटी में, हमारी संचालन समिति में कितनी गहरी थी। तो ये निर्णय आज हमने लिया है। दोपहर को सब्जेक्ट कमेटी प्रस्तावों पर, हमारी पार्टी के संविधान के संशोधनों पर और चर्चा करेगी, पर ये संशोधन आएंगे। हमें पूरा विश्वास है कि संशोधन को सभी एआईसीसी सदस्य, सभी पीसीसी सदस्य इनका शत-प्रतिशत समर्थन करेंगे।
एक प्रश्न के उत्तर में जयराम रमेश ने कहा कि 25 फरवरी को सुबह 10:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष का भाषण होगा। 11:15 या 11:30 बजे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी प्लेनरी को और परसों लगभग 10:30 बजे राहुल गांधी प्लेनरी को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचीं कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष @RahulGandhi जी।#INCPlenaryInCG pic.twitter.com/xNyWripJPM
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
एक अन्य प्रश्न पर कि ये जो संविधान संशोधन हो रहा है क्या इसमें फॉर्मर पार्टी प्रेसिडेंट्स को सीडब्ल्यूसी में जगह मिलेगी? इस रमेश ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री, कांग्रेस के पूर्व प्रेसिडेंट, संगठन के प्रेसिडेंट उनको भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में प्रतिनिधित्व मिलेगा, ये भी एक संशोधन है। फॉर्मर कांग्रेस प्रसिडेंट और प्रेसिडेंट, फॉर्मर कांग्रेस प्रधानमंत्री। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों और महासचिव के कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल न होने को लेकर पूछे एक अन्य प्रश्न के उत्तर में रमेश ने कहा कि ये जो आज निर्णय लिया गया है करीब 45 सदस्य स्टीयरिंग कमेटी के मौजूद थे, कोई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं थी।
उन्होंने कहा,मैंने कुछ खबरें देखी हैं कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो रही है, ये कहां से खबर छपती है मुझे पता नहीं चलता। 45 सदस्य बैठे थे, बातचीत हुई आमने-सामने, कोई ज़ूम पर नहीं था और जो सदस्य मौजूद थे, उन्होंने अपनी राय रखी और मैंने विस्तार से आपको बताया है, मौजूदा राजनीतिक चुनौतियों पर बात हुई, कांग्रेस की भूमिका पर बात हुई, जो हमारी पार्टी के संविधान में महत्वपूर्ण संशोधन हम ला रहे हैं, उन पर बातचीत हुई और इन सबको मद्देनजर रखते हुए सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया।
इसी से संबंधित एक अन्य प्रश्न के उत्तर में रमेश ने कहा कि मैं समझता हूं कि जो मुझे कहना है, मैंने आपको स्पष्ट और सरल भाषा में समझा दिया है। अभी घुमा-फिराकर वो ही सवाल आप पूछेंगे, इसीलिए अच्छा है कि अभी हम इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को यहीं समाप्त करें, पर मैं आपको कहूं जो अभी-अभी मैंने जवाब दिया है, जो मौजूद थे, डिस्कशन हुआ आमने-सामने और निर्णय जो लिया गया है एक लाइन का निर्णय है, स्टीयरिंग कमेटी में आज सर्वसम्मति से ये तय किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार दिया जाए, सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को नॉमिनेट करने के लिए।
Today, participated in the 85th Plenary session of Congress on its commencement day and met and welcomed various senior leaders of the party to Chhatisgarh. pic.twitter.com/9J6VjF2DZP
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) February 24, 2023
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में रमेश ने कहा कि चुनाव के पक्ष में आर्ग्युमेंट थे, चुनाव क्यों होने चाहिए, उस पर भी बातचीत हुई, चुनाव क्यों नहीं होने चाहिए, उस पर भी बातचीत हुई, इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए ये सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। ये चुनाव होंगे, चुनाव कराएंगे, इसका क्या असर होगा; चुनाव नहीं होंगे, इसका क्या असर होगा, इन सभी पर चर्चा हुई है।
उन्होंने कहा ऐसा नहीं हैं कि सभी ने एक ही राय दी है, अलग-अलग राय दी है और चर्चा हुई, हमारी स्टीयरिंग कमेटी में खुलकर चर्चा होती है, किसी एक व्यक्ति की राय नहीं चलती है, मनमानी नहीं चलती है, सभी ने अपनी राय रखी, चर्चा हुई, अलग-अलग बातचीत हुई और अंत में जब निर्णय का वक्त हुआ…, चर्चा में आम सहमति थी पर निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया, ये महत्वपूर्ण बात है। चर्चा में आम सहमति थी, पर निर्णय का जब समय आया, वो सर्वसम्मति से लिया गया।
25 और 26 फरवरी के कार्यक्रम
महाअधिवेशन में 25 फरवरी का कार्यकम
• 9:50- ध्वजारोहण
• 10:30- कांग्रेस अध्यक्ष का संबोधन
• 11:15- संशोधन प्रस्ताव पेश
• 11:30- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का भाषण
• दोपहर 12 से 7 बजे- राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव पर चर्चा
:@Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/bt92oq0W8z
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
25 फरवरी को सुबह 10.30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष का संबोधन
11.30 बजे सोनिया गांधी का संबोधन
25 फरवरी को राजनीतिक, आर्थिक और इंटरनेशनल मुद्दों पर चर्चा
26 फरवरी को कृषि, किसान कल्याण, युवा रोजगार और शिक्षा तथा सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण पर चर्चा
26 फरवरी को ही 10.30 बजे राहुल गांधी का प्रीलिमिनरी सेशन को संबोधन
2 बजे खड़गे का भाषण
3 बजे जनरैली