Haridwar Bus Accident: उत्तरखंड: उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद डिपो की एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरने से भयानक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में दर्जनों यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आई है। घटना स्थल पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करावाया है। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।
बता दें कि यह दर्दनाक सड़क हादसा हरिद्वार के हर की पौड़ी के पास बने एक पुल पर हुआ। जब अचानक से बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे गिर गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Haridwar Bus Accident: वहीं मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के समय बस में कुल 35 यात्री सवार थे। इनमे से कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। बस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को तत्काल रूप से अस्पताल भेजवाया गया, जिसका इलाज जारी है।
#WATCH उत्तराखंड: हरिद्वार में वीआईपी घाट के पास मुरादाबाद डिपो की एक बस पुल के पास अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई, जिसमें कई लोगों को हल्की चोट आई है। (14/07) pic.twitter.com/WnxtGf01bn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024