Chhattisgarh: जशपुरनगर जिले के बगीचा ब्लॉक में पहाड़ी कोरवा के परिवार के चार सदस्यों की आत्महत्या मामले में सियासत तेज हो गई है। भाजपा-कांग्रेस के बीच लगातार बयानबाजी चल रही है। इस बीच, इस मामले में भाजपा के सांसद और विधायक आज 11.30 बजे राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से मिलेंगे। इस दौरान भाजपा प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर पहाड़ी कोरवा जनजाति के चार सदस्यों की मौत की परिस्थितियों की जानकारी देंगे।
Chhattisgarh: भूख के कारण मरे थे लोग
इससे पहले भाजपा ने इस मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। जांच समिति ने मीडिया के सामने रिपोर्ट साझा करते हुए बताया था कि पहाड़ी कोरवा परिवार के चार सदस्यों की मौत भूख के कारण आत्महत्या करने से हुई है। इन जनजातियों को न तो साफ पीने का पानी मिलता है। न इनके पास आवास ही है। ये सरकार की तमाम सुविधाओं से वंचित हैं। शिक्षा के लिए भी इनको 10 किमी का सफर तय करना पड़ता है।
गौरतलब है कि छत्तीगढ़ (Chhattisgarh) जशपुरनगर जिले के ग्राम पंचायात सामरबार, गांव झुमरीडुमर में 2 अप्रैल को पेड़ से लटकी 4 लोगों की लाश मिली थी। इसमें राजू राम 30 वर्ष, उसकी पत्नी भिनसारी बाई 25 वर्ष, बेटी देवंती 3 वर्ष, बेटा देवन राम 1.5 वर्ष शामिल थे। गांव के जंगल के पास पेड़ से कपड़ा सुखाने वाली रस्सी पर इस परिवार अपनी जिंदगी खत्म कर ली थी। हालांकि इस मामले में सियासत के साथ पुलिस जांच भी चल रही है।