खैरागढ़: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय (Indira Kala Sangeet Vishwavidyalaya) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एमए (MA) प्रथम वर्ष के छात्रों को पहले पास बता दिया गया, लेकिन अंक सूची जब उनके हाथ में आई तो पता चला कि वे फेल हैं. पास होने की सूचना पर अगली कक्षा में प्रवेश ले चुके छात्र अब पशोपेश की स्थिति में हैं, जिसके समाधान के लिए उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है.
पहले पास फिर फेल होने से हैरान-परेशान इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों ने समस्या के समाधान के लिए पहले विश्वविद्यालय कार्यालय की ओर रुख किया, लेकिन वहां किसी जिम्मेदार के नहीं मिलने पर जिला कार्यालय का रुख किया, जहां कलेक्टर से मुलाक़ात कर मामले की जानकारी दी. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने समस्या को समझने के बाद एडीएम और प्रभारी कुल सचिव प्रेम कुमार पटेल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.
छात्रों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा लिखित जानकारी अंक सहित उन्हें दी गई थी, जिसके आधार पर ही उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश दिया गया है. लेकिन अंकसूची लेने जाने पर बताया गया कि बारह में से चार अनुत्तीर्ण हो गए है. परीक्षा परिणाम में त्रुटि सुधार की मांग करते हुए उन्होंने कुलसचिव से छात्रहित को देखते हुए न्याय करने कहा है.
मामले में कुलपति के नाम कुलसचिव प्रेमकुमार पटेल को सौंपे ज्ञापन के संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन भगत ने बताया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई करने के साथ फेल छात्रों को पास करने की मांग की गई है.
वहीं मामले में विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव और खैरागढ़ जिला के एडीएम प्रेम कुमार पटेल ने कहा कि छात्रों का आवेदन आया है. मामले की जांच की जाएगी. इसके साथ छात्रों को रिवेल के लिए कहा गया है.