रायपुर : छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री (पीएचई) मंत्री रूद्र कुमार गुरू की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हेें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, ब्लड इन्फेक्शन की शिकायत को लेकर उन्हें रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज स्टेट प्लेन से मंत्री हैदराबाद के लिए रवाना हुए हैं। मंत्री गुरु रूद्र 6 दिन से अस्पताल में भर्ती थे।
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मंत्री गुरु रूद्रकुमार से टेलीफोन पर चर्चा कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं दीं। मिली जानकारी के अनुसार मंत्री रूद्र कुमार गुरु का इलाज सप्ताहभर से रायपुर में ही चल रहा था, अब उनका हैदराबाद में लाइव चलेगा।
स्पीकर ने अस्पताल पहुंचे, पूछा हाल चाल
वहीं मंत्री रुद्र कुमार से मिलने विधानसभा अध्यक्ष अस्पताल पहुंचे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं खादी ग्राम उद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार का कुशलक्षेम जानने रामकृष्ण अस्पताल पहुँचे। डॉ महंत ने इलाज कर रहे डॉ से चर्चा कर मंत्री रुद्र गुरु के शारीरिक परीक्षण की जानकारी ली।