Modi will Watch Chandrayaan 3 landing ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच क्या द्विपक्षीय मुलाकात होगी इसको लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. पीएम साउथ अफ्रीका दौरे के बाद ग्रीस की यात्रा पर भी जाएंगे, जहां वे भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस के दौरे पर रवाना हो रहे हैं. मंगलवार की शाम को ही प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग पहुंचेंगे. उसी दिन ब्रिक्स (BRICS) सम्मेलन की पूर्व संध्या पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अगले दिन यानी 23 अगस्त को प्रधानमंत्री ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद बने हालात में ब्रिक्स संगठन की भूमिका बेहद अहम हो गई है. 24 अगस्त को ब्रिक्स और अफ्रीकी देशों के सम्मेलन में भी प्रधानमंत्री मोदी भाग लेंगे. इसके अलावा ब्रिक्स संगठन के विस्तार को लेकर आयोजित सत्र में भाग लेंगे.
Read more : School open in Evening : इतिहास में पहली बार शाम को खुलेंगे सभी स्कूल, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
25 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ग्रीस का दौरा करेंगे. 40 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ग्रीस दौरा होगा. अपने दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ग्रीस में अज्ञात सैनिक का मकबरा पर जाकर श्रद्धांजलि देंगे. ग्रीस के प्रधानमंत्री से उनकी द्विपक्षीय बातचीत होगी. प्रधानमंत्री मोदी ग्रीस में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे. ग्रीस में करीब दस हजार भारतीय रहते हैं. 25 अगस्त को ही प्रधानमंत्री मोदी स्वदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.
शी जिनपिंग से मुलाकात पर कोई आधिकारिक बयान नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब दक्षिण अफ्रीका में मौजूद रहेंगे उसी समय चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी वहां पर होंगे. दोनों नेता एक मंच पर कई बार आमने-सामने होंगे. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय बातचीत की किसी संभावना को लेकर किये सवाल पर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए सदस्य देशों के अलावा बहुत से दूसरे देशों को भी आमंत्रित किया है. ब्रिक्स सम्मेलन से अलग दूसरे नेताओं से प्रधानमंत्री मोदी के द्विपक्षीय मुलाकात के कार्यक्रमों को अभी तय किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के शेड्यूल के मुताबिक मीटिंग फाइनल होने पर बाद में बताया जाएगा.
Read more : Chandrayaan 3 land in Moon Today : भारत आज रचेगा इतिहास, शाम 6 बजे चंद्रमा पर लैंड करेगा चंद्रयान-3, टिकी दुनिया भर की निगाहें
चंद्रयान 3 के लैंडिंग पर दक्षिण अफ्रीका से करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन की व्यस्तता के बीच चंद्रयान-3 के लैंडिंग होने पर इसरो के कार्यक्रम में सीधे दक्षिण अफ्रीका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.
50 देश बनना चाहते हैं ब्रिक्स मेंबर, यह है भारत का रुख
ब्रिक्स में अभी ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका सदस्य हैं. दुनिया भर से करीब 50 देशों ने ब्रिक्स का सदस्य बनने की इच्छा जताई है. दो दर्जन देशों ने सदस्य बनने के लिए औपचारिक तौर पर आवेदन भी कर लिया है. भारत सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स के विस्तार से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर खुलकर चर्चा करेगा.