भोपाल: MP Weather Update: देश में जहां इऩ दिनों भीषण गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। तो वहीं दूसरी ओर एमपी के 15 जिलों में हीट वेव, अलर्ट जारी किया गया है। इस गर्मी के सीजन में प्रदेश में यह सर्वाधिक तापमान है। वहीं ग्वालियर-चंबल, निमाड़ में भी सूरज देवता के तेवर तेवर देखने को मिले। वहीं प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश के आसार दिखाए जा रहे हैं।
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 15 से अधिक जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा। यही नहीं, प्रदेश में मौसम के दो रूप आज भी दिखे। कहीं तेज गर्मी तो कहीं झमाझम बारिश का दौर चलता रहा। एमपी के ग्वालियर, चंबल और निमाड़ में 21 मई तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया तो वहीं दूसरी ओर नार्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय होने से जबलपुर, नरसिंहपुर समेत 16 जिलों में आज आंधी-बारिश के आसार जताएं जा रहे हैं। एमपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन के साथ एक्टिव हो रहे हैं। इसके चलते कहीं तेज गर्मी है तो कहीं बारिश-आंधी की संभावना जताई जा रही है।