Hoisted the tricolor upside down प्रदेशभर में मंगलवार को 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किए गए। कुछ जगह समारोह में लापरवाही भी सामने आईं। करौली नगर परिषद में उल्टा तिरंगा झंडा फहराने का मामला सामने आया है। वहीं, हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में सीएचसी प्रभारी ने डॉक्टरों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस समारोह लिखे हुए सर्टिफिकेट बांट दिए। इनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।
Read More : वायुसेना का हेलीकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार, 26 सैनिकों की मौत, 8 घायल
नगर परिषद में फहराया उल्टा झंडा
Hoisted the tricolor upside down करौली नगर परिषद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में सभापति ने उल्टा ध्वज फहरा दिया, जिसकी जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने आनन-फानन में ध्वज को सीधा करवाया। इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। मामला करौली में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि जब नगर परिषद आयुक्त नरसी लाल से ध्वज उल्टा फहराने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है। ध्वज की डोरी घिर्री से उतर गई थी। ध्वज की डोरी को सीढ़ी लगाकर सही किया गया।
पीलीबंगा में बांट दिए गणतंत्र दिवस के सर्टिफिकेट
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार ने अपने अधीनस्थ डॉक्टरों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस समारोह लिखे खुद के साइन किए सर्टिफिकेट बांट दिए। हालांकि गलती का एहसास होने पर प्रशस्ति पत्र लेकर घर पहुंचे सभी डॉक्टरों और नर्सिंगकर्मियों को तुरंत प्रशस्ति पत्र जमा करवाने के मौखिक निर्देश दिए गए। जिसके बाद आनन-फानन में दूसरे सर्टिफिकेट प्रिंट करवाने दिए गए। इस लापरवाही को लेकर सोशल मीडिया पर सीएचसी प्रभारी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आमजन ने ऐसे लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई करने की भी मांग उठाई है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि प्रशस्ति पत्र का मैटर देने से लेकर छप कर आने और साइन करने तक किसी ने ध्यान नहीं दिया, जो कि घोर लापरवाही है।