ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स ने राष्ट्रविरोधी तत्वों से संबंध रखने के आरोप में ओडिशा के जाजपुर जिले के धर्मशाला थाना क्षेत्र के नेउलपुर से सैयद ईशान बुखारी उर्फ सैयद बुखारी उर्फ डॉ. ईशान बुखारी नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा का रहने वाला है। धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में कश्मीर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी था।
ओडिशा के जाजपुर में वह खुद को न्यूरो स्पेशलिस्ट डॉक्टर बताकर रहता था। एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार, 37 वर्षीय सैयद ईशान बुखारी केरल के कुछ संदिग्ध लोगों और कुछ पाकिस्तानी नागरिकों के भी संपर्क में था। छापेमारी के दौरान उसके पास से 100 से ज्यादा दस्तावेज जब्त किए गए हैं। उसने कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा सहित भारत के विभिन्न हिस्सों की आधा दर्जन से अधिक लड़कियों से शादी की है। वह विभिन्न वेबसाइटों और एप के माध्यम से इन लड़कियों से संपर्क साधता था।
इन सभी लड़कियों को बुखारी ने अपना गलत नाम-पता और परिचय बताया था। कहीं उसने खुद को अंतर्राष्ट्रीय डिग्रीधारी डॉक्टर तो कहीं इंजीनियर, आर्मी अफसर, प्रशासनिक अधिकारी, प्रोफेसर व व्यवसायी बताया था। इन शादियों के अलावा भी कई लड़कियों से वह रोमांटिक रिश्तों में था।
एसटीएफ के डीआईजी जयनारायण पंकज के अनुसार, जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के हांडवाड़ा थाना अंतर्गत पीर मोहल्ला निवासी सैयद ईशान बुखारी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को एसटीएफ ने जाजपुर पुलिस की सहायता से नेउलपुर में छापेमारी कर सैयद इशान बुखारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से जब्त कागजात की पड़ताल के बाद पता चला है कि सैयद ईशान कभी खुद को न्यूरो डॉक्टर तो कभी सेना का डॉक्टर और कभी प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात डॉक्टर बताता था।