पखांजुर । छत्तीसगढ़ के पखांजुर जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। सुरक्षाबलों पर हमला और आगजनी जैसे मामले में संलिप्त रहे 2 नक्सली ने सरेंडर कर दिया है। एक नक्सली के उपर 8 लाख रुपए का इनामी था। नक्सलियों ने गढ़चिरौली के SP के समक्ष सरेंडर किया है। दोनों नक्सली कि पहचान क्रमश : अड़मा जोगा और दुगे कारू के रुप में हुई है। यह पूरा मामला गढ़चिरौली जिले का बताया जा रहा है।