माना जा रहा मुखबिरी के शक में की गई हत्या
जगदलपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों ने फिर खून बहाया है। होली की छुट्टी में घर आए हुए युवक को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया। मृतक युवक का नाम साईनाथ नरोट (26) है। वो गढ़चिरौली जिले के नक्सल प्रभावित गांव मर्दूहूर का रहने वाला था।

जानकारी के मुताबिक, जो पिछले कई सालों से गढ़चिरौली में रहकर पढ़ाई करता था। करीब 4 से 5 दिन पहले होली की छुट्टियों में अपने गांव लौटा था। किसी काम से गुरुवार को वह गांव से बाहर निकलकर जंगल के रास्ते कहीं जा रहा था। जिसकी सूचना नक्सलियों को मिली।
Also read:नक्सली हमले में दो जवान शहीद, बाइक में भी लगाई आग
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर माओवादियों ने छात्र की हत्या करके उसके शव को गांव में फेंक दिया। युवक गढ़चिरौली में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी करता था। होली में अपने घर गया हुआ था। माओवादियों ने पुलिस की मुखबिरी के शक में युवक का पहले अपहरण किया और फिर मार डाला।
जिसमें सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या करके उसके शव को कांकेर जिले से सटे छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर शव को गांव में फेंक दिया है। युवक गढ़चिरौली में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी करता था।
— INH 24X7 (@inhnewsindia) March 11, 2023
हत्या करके उसके शव को गांव के नजदीक में फेंक दिया। मामला जिले के भामरागढ़ थाना क्षेत्र का है।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। इस वारदात के बाद गांव छोड़कर बाहर पढ़ाई करने गए इलाके के छात्रों में दहशत है।
Also read:नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को गला रेतकर मारा, सात दिनों में तीन की ले ली जान
ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे करीब 5 से 7 माओवादियों ने उसका अपहरण कर लिया। और फिर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगा कर गोली मार दी। वारदात के बाद स्टूडेंट के शव को गुरुवार की रात ही गांव के नजदीक में लाकर फेंक दिया था। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी।