सियासी बवाल के बीच आज नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि वो अब भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार का गठन करेंगे। नई सरकार के लिए नीतीश कुमार शाम 4 बजे दावा पेश कर सकते हैं। वहीं, खबर ये भी है कि नीतीश कुमार को भाजपा ने अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है। इन सब के बीच नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे के बाद मीडिया से बात करते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बीच नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए इस बात का खुलासा है कि क्यों आरजेडी-जेडीयू गठबंधन में दरार आई। उन्होंने बताया कि आरजेडी गठबंधन के साथ सरकार चालने में बहुत परेशानी थी। नीतीश की मानें तो सरकार में आरजेडी-जेडीयू गठबंधन की सरकार में श्रेय लेने की होड़ लगी हुई थी। तेजस्वी यादव हर काम के लिए खुद को श्रेय देते थे। बस यही बात नीतीश बाबू को नागवार गुजरी और उन्होंने गठबंधन तोड़ने का फैसला कर लिया।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वह आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। खबर है कि सीएम नीतीश के साथ बीजेपी की तरफ से 3 मंत्री भी शपथ लेंगे। उधर हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एनडीए की सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अपना समर्थन पत्र दिया है।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी