नई दिल्ली: Board Exam : 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का प्रेशर उसके एक साल पहले से यानी 9वीं और 11वीं से बनने लग जाता है. कई बार मार्क्स का प्रेशर इस कदर हावी हो जाता है कि होनहार स्टूडेंट्स का भी रिजल्ट बिगड़ जाता है. ऐसे में नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) और नए एग्जाम पैटर्न से इस प्रेशर को कम करने की कोशिश की जा रही है.
अगले कुछ सालों में पढ़ाई का फॉर्मेट पूरी तरह से बदल जाएगा. इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम में बड़ा बदलाव किया है (CBSE Board Exam Pattern). इससे स्टूडेंट्स पर से पढ़ाई का दबाव कम होगा और कोचिंग कल्चर पर भी कुछ रोक लगाई जा सकेगी (CBSE Exams).
Read More : लड़की ने लड़के को मारे इतने थप्पड़… गिनती भूले लोग, मार्केट में लड़ाई का VIDEO वायरल
सैंपल पेपर से समझें नया पैटर्न
Board Exam : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी (CBSE Board Exam 2024 Date). सीबीएसई बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. इनसे स्टूडेंट्स को नए एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम की बेहतर जानकारी मिलेगी (CBSE Board Marking Scheme).
प्रैक्टिकल नॉलेज पर बढ़ेगा फोकस
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में कंपीटेंसी बेस्ड सवालों (Competency Based Questions) की संख्या बढ़ाई जाएगी. इससे स्टूडेंट्स रटने के बजाय विषय को समझने पर फोकस करेंगे.
कक्षा 10वीं में कंपीटेंसी/ केस बेस्ड व अन्य टाइप के 50% सवाल रहेंगे, 20% सवाल रेस्पॉन्स टाइप, 20% एमसीक्यू प्रश्न और 30% कंस्ट्रक्डेट रेस्पॉन्स सवाल (शॉर्ट आंसर/ लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न) होंगे.
कक्षा 12वीं में 40% सवाल कंपीटेंसी/ केस बेस्ड व अन्य टाइप के होंगे, 20% रेस्पॉन्स टाइप, 20% एमसीक्यू प्रश्न और 40% कंस्ट्रक्डेट रेस्पॉन्स सवाल (शॉर्ट आंसर/ लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न) होंगे.
इतने सवालों के देने होंगे जवाब
सीबीएसई बोर्ड के नए सैंपल पेपर के अनुसार, मुख्य परीक्षा से पहले छात्रों को स्कूल प्री-बोर्ड एग्जाम देना होगा. 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में एबिलिटी बेस्ड सवालों की संख्या बढ़ाई जा रही है. कक्षा 10वीं में 50% और 12वीं में 40% सवाल एबिलिटी बेस्ड होंगे. बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव, शॉर्ट आंसर और लॉन्ग आंसर टाइप सवाल पूछे जाएंगे. अब 3 घंटे में 15 से 35 सवालों के जवाब लिखने होंगे.