मामूली विवाद में बहा दिया खून, सभी आरोप गिरफ्त में
रायपुर। होली पर नशे की हालत में रायपुर, भिलाई और बिलासपुर में अपराधिक किस्म के लोगों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने खून बहा दिया। तीनों शहरों में हत्या की वारदात हुई। इन मामलों में आरोपी पुलिस गिरफ्त में है।
युवक के सीने में किया चाकू से वार, दो दिन पहले ही छूटकर आया था आरोपी
राजधानी रायपुर के मोवा इलाके में होली के दिन एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। सतनामी पारा में हुई इस घटना के दौरान दोनों युवक नशे में थे। किसी बात लेकर उनमें विवाद बढ़ा तो आरोपी हेमंत साहू ने चाकू निकालकर पप्पू सेन की छाती पर वार कर दिया। घायल युवक को तत्काल वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
2 दिन पहले जेल से बाहर आया था आरोपी
आरोपी हेमंत साहू (19) दो दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। पहले भी आरोपी चोरी के केस में सजा काट चुका है। निगरानी बदमाशों की सूची में होने के कारण होली से ठीक पहले 6 मार्च 2023 को उसे पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा दिया था। आरोपी जमानत में छूट कर बाहर आ गया था।
#BREAKING | छत्तीसगढ़ में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात
प्रेमी ने 200 Km दूर ले जाकर हत्या की
abp न्यूज के पास कमेटी की रिपोर्ट
@vivekstake | @aparna_journo
https://t.co/p8nVQWGCTx#TopNews #Chhattisgarh #Crime pic.twitter.com/8LgLInwdDs
— ABP News (@ABPNews) December 2, 2022
होली के दिन हेमंत साहू और मृतक पप्पू के बीच बहस हो गई। इसी बीच हेमंत ने अपनी जेब से चाकू निकाल लिया और पप्पू को दिखाकर डराने की कोशिश की। बहस ज्यादा बढ़ जाने के बाद उसने पप्पू पर अटैक कर दिया।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
घटना के बाद मोहल्ले वालों ने पंडरी पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले से ही कई अपराधों में बाल सुधार गृह में रह चुका है। 2 दिन पहले भी उसे पकड़ कर जेल भेजा गया था। लेकिन वह जमानत में छूट गया था। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गुलाल लगाने के बहाने रेत दिया दोस्त का गला: रुपये
के विवाद में कटर से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
भिलाई में एक युवक ने बुधवार को रुपये को लेकर हुए विवाद में अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी गुलाल लगाने के बहाने दोस्त के करीब पहुंचा और कटर से उसके गले पर वार कर भाग निकला। आसपास के लोगों ने देखा पुलिस को सूचना दी और युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। मोची मोहल्ला निवासी शुभम राजपूत (27) और सेवक निषाद समेत अन्य लोग होली पर रंग गुलाल खेल रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान सेवकर राम गुलाल लगाने के बहाने शुभम के करीब पहुंचा और जेब से कटर निकालकर उसका गला रेत दिया।
Also read:पत्नी के 6 टुकड़े कर दो महीने से पानी टंकी में छुपा रखी थी लाश
इसके बाद वहां से भाग निकला। हमला होने के बाद शुभम खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा तो आसपास के लोगों की नजर पड़ी। इसके बाद उसे लेकर अस्पताल भागे, लेकिन आशीष को बचाया नहीं जा सका। थाना प्रभारी वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शुभम और आरोपी सेवक निषाद होली पर रंग गुलाल खेल रहे थे। इस दौरान दोनों में पुराने पैसे के विवाद को लेकर विवाद हो गया।
दोनों में गाली गलौज शुरू हो गई। इसी दौरान सेवक निषाद ने अपने पास रखे धारदार हथियार से शुभम पर ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप घायल कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया आरोपी सेवक राम को हिरासत में ले लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त कटर भी बरामद हो गया है।
युवक की चाकू मारकर हत्या: गिट्टी पर पटका और चाकू
से गोद दिया शरीर; जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
बिलासपुर में मंगलवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को गिट्टी पर पटका और फिर चाकू से गोद डाला। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। आशंका जताई जा रही है कि पुराने जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
बाड़ी की रखवाली कर रहा था और उलझ गए बाइक सवार
जानकारी के मुताबिक, वार्ड क्रमांक एक चुलघट रोड के पास रहने वाले आशीष धूरी पुत्र मोहन धूरी मंगलवार 7 मार्च की रात अपनी बाड़ी की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान पास में होलिका दहन हो रहा था। तभी वहां बाइक सवार कुछ लोग पहुंचे और आशीष से मारपीट करते हुए उसे गिट्टी के ढेर पर धक्का देकर पटक दिया। इसके बाद चाकू से उसके ऊपर एक के बाद एक कई वार कर दिए।
Also read:छत्तीसगढ़ की सड़कें हुई खून से लाल, हादसों में दर्जनभर से ज्यादा जानें गईं
कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने देखा तो आशीष के पिता को इसकी जानकारी दी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि उससे पहले ही आशीष के पिता उसको तखतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख बिलासपुर रेफर कर दिया। इस पर मोहन धूरी उसे लेकर अपोलो पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर चार आरोपी धरे गए
इसके बाद तत्काल ही पुलिस ने जांच शुरू की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर चार आरोपियों को पकड़ लिया। थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि अजीत धूरी और आशीष धूरी आपस में पड़ोसी हैं। उनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दो साल पहले भी अजीत ने अपने भाई और अन्य के साथ मिलकर आशीष पर हमला किया था। तब आरोपी गिरफ्तार हुए थे। फिर दो महीने बाद जमानत पर छूटे थे। आरोप है कि अजीत ने अपने भाई और अन्य के साथ मिलकर आशीष की हत्या की है।