Advertisement Carousel

पेरिस पैरालंपिक: एयर राइफल में अवनि लखेरा ने स्वर्ण और मोना अग्रवाल ने जीता कांस्य पदक, सीएम साय ने कहा-भारत की बेटियां किसी से कम नहीं

रायपुर। पेरिस पैरालंपिक 2024 में एयर राइफल स्टैंडिंग में महिला निशानेबाज अवनि लखेरा के गोल्ड मैडल जीतने और मोना अग्रवाल के कास्य पदक जीतने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि भारत की बेटियां किसी से कम नहीं है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा है कि पेरिस पैरालंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग में स्वर्ण पदक जीत कर समूचे भारतवासियों को गौरवान्वित करने वाली महिला निशानेबाज अवनि लखेरा को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता है। मोना को भी मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। निश्चित ही यह भारत के लिए गर्व का क्षण है। जय भारत, जय हिंद।