स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया है कि जल्द ही देश में Vishwakarma Yojana को लॉन्च किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के मौके पर विश्वकर्मा योजना शुरू की जाएगी और इस योजना से कामगार लोगों को फायदा मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते सालों में देश के 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलते हैं, तो कैसी कैसी योजनाएं मिली हैं। पीएम स्वनिधि योजना, आवास योजना से लाभ मिला है। आने वाले समय में विश्वकर्मा जयंती पर हम 13-15 हजार करोड़ रुपये से नई ताकत देने के लिए हम आने वाले महीने में विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे।
इन लोगों को मिलेगा विश्वकर्मा योजना का लाभ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कारीगरों और छोटे व्यवसायों से जुड़े लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा। इस योजना पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए शुरू की जाएगी। विश्वकर्मा योजना के लिए आगामी माह में 13,000 से 15,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना में 2.5 लाख करोड़ रुपये सीधा मेरे देश के किसानों के खाते में जमा किए हैं। हमने जल-जीवन मिशन मिशन के लिए 2 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
Read More : भारत को कैसे मिली आजादी, अंग्रेज क्यों भागे, किस देश का साथ मिला, जानें रोचक बातें
तीन बुराइयों से देश को बचाना है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तो देश एक विकसित भारत होगा। मैं यह बात अपने देश की क्षमता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कहता हूं, लेकिन समय की मांग 3 बुराइयों से लड़ने की है। ये तीन बुराइयां है – भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण। पीएम मोदी ने कहा कि आज परिवारवाद और तुष्टिकरण ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है। किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? उनके लिए उनका जीवन मंत्र है- परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए।