रायपुरः CG Weather छत्तीसगढ़ के दक्षिण इलाके में नमी आने से आज बस्तर संभाग के सभी जिलों और दुर्ग संभाग के तीन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूदांबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों यानी 25 अप्रैल तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान रायपुर, बिलासपुर संभाग में असर देखने को मिलेगा। ।
CG Weather मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। शनिवार को रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में लू जैसे हालात रहे है। शाम को मौसम बदल गया और अंधड़ चली। शनिवार को सबसे अधिकतम तापमान 43 डिग्री डोंगरगढ़ में रिकॉर्ड किया गया। वहीं प्रदेश के 6 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार है।
Read More : CG News : जगदलपुर में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे जवानों की बस पलटी, 10 जवान घायल, 3 की हालत गंभीर
6 जिलों में तापमान 40 डिग्री पार
प्रदेश में 6 जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार है। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में 43 डिग्री रहा। दुर्ग में 42.8 डिग्री, रायपुर में 42.2 डिग्री, बिलासपुर मे 42.2 डिग्री, सूरजपुर में 41.2 डिग्री और बालोद में 41 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
आज यहां बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज बस्तर,कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, गरियाबंद और धमतरी जिले में गरज-चमक के साथ तेज अंधड़ चलने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
रायपुर में सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा टेंपरेचर
CG Weather शनिवार को रायपुर के एक दो स्थानों पर लू चली। अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। रायपुर में आज दिन में मौसम साफ रहेगा, शाम में बादल छाए रहेंगे। आज अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
बस्तर संभाग के सभी जिलों में 25 अप्रैल तक यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के सभी जिलों में 25 अप्रैल तक यलो अलर्ट जारी किया है। बादल गरजने के साथ बिजली गिरने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके साथ ही रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में भी एक दो जगहों पर बिजली गिरने और और बूदाबांदी की संभावना है।