रायपुर: Protem Speaker छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रामविचार नेताम को छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई गई। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन में रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और राज्य गीत के साथ हुआ।
Read More : बड़े अधिकारी के बेटे ने की प्रेमिका को कार से कुचलने की कोशिश, पीड़िता बोली – उसने बुरी तरह पीटा फिर …
Protem Speaker वहीं, 19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिलाएंगे। शीतकालीन सत्र में जहां प्रदेश की नई विष्णुदेव सरकार अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करेगी तो वहीं इस नए विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई जाएगी। इसके अलावा राज्यपाल का अभिभाषण और अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी।
Read More : बड़े अधिकारी के बेटे ने की प्रेमिका को कार से कुचलने की कोशिश, पीड़िता बोली – उसने बुरी तरह पीटा फिर …
19 दिसंबर को हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार
इधर, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार 19 दिसंबर को हो सकता है। मुख्यमंत्री साय रविवार को दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं के साथ बैठक में इसके संबंध में चर्चा करेंगे। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल के विस्तार पर अहम निर्णय हो सकता है। मंत्रिमंडल तय होते ही उन्हें 19 दिसंबर को शपथ दिला सकते हैं। इसके बाद 19 से 21 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र चलेगा।