भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान और मध्यप्रदेश में भारी बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया। साथ ही सीएम चौहान ने कहा, राहुल गांधी अब केवल कांग्रेस की ही मुसीबत नहीं, बल्कि राष्ट्रीय मुसीबत बन गए हैं।मुख्यमंत्री चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, राहुल गांधी केवल कांग्रेस के लिए ही नहीं, बल्कि अब राष्ट्रीय मुसीबत बन गए हैं। भाषण भी देते हैं तो पता नहीं रहता है कि क्या बोल रहे हैं। राहुल-प्रियंका लगातार झूठ बोलते हैं। इन्होंने राजस्थान में भी किसानों का कर्जमाफ करने की बात कही थी। लेकिन कर्जमाफ नहीं किया। मध्यप्रदेश में कहा था कि कर्जमाफ नहीं हुआ तो 10 दिन में मुख्यमंत्री बदल देंगे। कांग्रेस ने तो मुख्यमंत्री नहीं बदला, लेकिन जनता ने ही बदल दिया। कांग्रेस झूठी गारंटी देने आती है, अगर किसी की गारंटी है तो वो केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की गारंटी है। भाजपा जो कहती है वो करती है।
Read More : Aaj Ka Rashifal : इन तीन राशियों के पास चुम्बक की तरह खींचा चला आएगा पैसा, घर में नहीं होगी धन की कमी…
मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि आज देवउठनी ग्यारस है, देवउठनी पर देव जागेंगे और कांग्रेस सो जाएगी। उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर को कांग्रेस राजस्थान से बाहर हो जाएगी। तीन दिसंबर और बीजेपी की जीत होगी बंपर। उन्होंने वंशवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं तो हैरान हूं वंशवाद, परिवारवाद चल रहा है। वंशवाद भारत में नहीं बचा, राहुल-प्रियंका अब कहीं भी सरकार में नहीं बचे हैं, वहां वंशवाद समाप्त हो गया। अब एक गरीब का बेटा, चाय बेचने वाले का बेटा नरेंद्र मोदी आज भारत का प्रधानमंत्री हैं। वंशवाद का सफाया हो गया है। मध्यप्रदेश में भी इनकी बड़ी दादागिरी चलती थी, लेकिन चार बार से तो मामा ही मुख्यमंत्री है और आज फिर कह रहा हूं कि पांचवी बार भी हम सरकार बनाकर ला रहे हैं, ये कांग्रेस हमें रोक नहीं सकती है।
Read More : Aaj Ka Rashifal : इन तीन राशियों के पास चुम्बक की तरह खींचा चला आएगा पैसा, घर में नहीं होगी धन की कमी…