Rahul Gandhi’s membership ended: मोदी सरनेम पर दिए बयानके बाद संसद से खत्म हुई राहुल गांधी की सदस्यता मोदी सरनेम मानहानि मामले में संसद सदन से राहुल गान्धी की सदस्यता खत्म हुई है ।
Rahul Gandhi’s membership ended: सूरत के एक अदालत में मोदी उपनाम से जुड़े बयानको लेकर राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज अपराधिक मानहानि के केस में उन्हें दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई गई थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने IPC के सेक्सन 504के तहत गान्धी की दोषी करार दिया जो शांति भंग करने के इरादे से जान बुझकर अपमान करने से सम्बंधित है। फैसला सुनाये जाते समय राहुल गांधी अदालत में मौजूद थे।
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त हुई #RahulGandhi | @RahulGandhi | @INCIndia pic.twitter.com/rdJXYNPdoB
— dehatpost.com (@dehatpost) March 24, 2023
Rahul Gandhi’s membership ended:
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म करने का नोटिफिकेशन जारी हुआ
‘Representation of the people Act’, 1951 के तहत सदस्यता निरस्त की गई #RahulGandhi | @RahulGandhi | @INCIndia pic.twitter.com/26KqliK0SP
— dehatpost.com (@dehatpost) March 24, 2023
मोदी सरनेम पर दिए बयान के बाद संसदसे न सिर्फ खत्म हुई राहुल गांधी की सदस्यता खत्म हुई है । बल्कि अगर उपरी अदालत से उनको राहत नहीं मिलती है तो वह अगले 8 सालों के लिए चुनावी रणनीति से बाहर हो जाएंगे ।