Rahul Gandhi’s tweet: राहुल गांधी के ट्वीट से एक बार भी सियासी गलियारा गरमा गया है उन्होंने इस बार अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए अडानी और मोदी को मिला कर नया नाम बताया है जिसे उन्होंने ‘मोडानी’ नाम दे दिया है. उन्होंने आपने पोस्ट में लिखा है LIC की पूंजी, अडानी को! SBI की पूंजी, अडानी को! EPFO की पूंजी भी, अडानी को! ‘मोडानी’ के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है? प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?
LIC की पूंजी, अडानी को!
SBI की पूंजी, अडानी को!
EPFO की पूंजी भी, अडानी को!
‘मोडानी’ के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है?
प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 27, 2023
Rahul Gandhi’s tweet: बता दें की गुजरात केस के बाद राहुल गाँधी ने कल ही आपने ट्विटर बायो को बदलकर आयोग्य सांसद कर दिया था और आज फिर अडानी और मोदी को लेकर प्रश्न भरा ट्वीट किया है।
Rahul Gandhi’s tweet: उधर कांग्रेस ने काले कपड़े पहन प्रदर्शन किया है कांग्रेस के ऑफिसियल पागल से विरोध का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है अडानी पर राहुल जी ने कुछ सवाल पूछे थे-
• अडानी और मोदी जी का क्या रिश्ता है?
• PM मोदी ने अडानी को इतना बड़ा पूंजीपति क्यों बना दिया?
• मोदी जी अडानी को कितनी बार विदेश लेकर गए?
• PM के विदेश जाने के बाद अडानी भी उसी देश क्यों जाता था?