Rajiv Kumar Will Retire Today: नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आज अपने पद से रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह ज्ञानेश कुमार नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में कार्यभार संभालेंगे, जबकि विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।
राजीव कुमार ने 15 मई 2022 को देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने 2022 में 16वें राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ 11 राज्यों के विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी निभाई।
ज्ञानेश कुमार, जो 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, मार्च 2023 से चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं। राजीव कुमार के रिटायर होने के बाद, वह आज, 18 फरवरी को नए मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार ग्रहण करेंगे।
Rajiv Kumar Will Retire Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ज्ञानेश कुमार को अगला CEC नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। कानून मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है।