Ram Navami 2024 हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत ही खास होता है और इसे बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. चैत्र माह के नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल 2024, मंगलवार से हो रही है और इसका समापन 17 अप्रैल 2024, बुधवार को रामनवमी के दिन होगा.
इस साल की रामनवमी बहुत ही खास होगी क्योंकि 500 साल बाद अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा. इसकी जोर0शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं.
सूर्य की किरणों से होगा भगवान राम का तिलक
Ram Navami 2024 इस साल रामनवमी का पर्व 17 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन राम मंदिर में खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कई शास्त्रीय गायक शामिल होंगे और बधाई व भक्ति गीत गाए जाएंगे. रामनवमी के दिन राम मंदिर को 50 कुंटल देशी व विदेशी फूलों से सजाया जाएगा. सबसे खास बात है कि रामनवमी के दिन भगवान राम का तिलक साधारण नहीं होगा बल्कि रामलाल का तिलक सूर्य की किरणों से किया जाएगा. इस दिन भगवान राम के मुख पर सूर्य की किरणें प्रकाशित होंगी. इसके लिए कई वैज्ञानिक तैयारियों में जुटे हुए हैं और बता दें कि सूर्य की किरणों का यह तिलक 74 मिमी का होगा.
रामनवमी के दिन केवल राम मंदिर ही नहीं, बल्कि कनकभवन और हनुमानगढ़ी को भी सजाया जाएगा. उम्मीद है कि रामनवमी के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आयोध्या पहुंचेगे और जो लोग राम मंदिर नहीं जा पाएंगे वह घर बैठकर इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे. साथ ही राम लला के दर्शन कर पाएंगे.