रायपुर: बीजेपी से राज्यसभा प्रत्याशी राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने आज नामांकन दाखिल किया। बधाई देते रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रदेश के राज्यसभा प्रत्याशी (भाजपा) राजा देवेंद्र प्रताप सिंह जी से मुलाकात कर राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने पर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। राज्यसभा के सदस्य के रूप में राजा देवेंद्र प्रताप सिंह जी का योगदान अंत्योदय की विचारधारा के अनुरूप प्रदेश के लिए मंगलकारी सिद्ध होगा ऐसा विश्वास है।
सीएम साय का ट्वीट – अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि आज छत्तीसगढ़ से भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी राजा देवेंद्र प्रताप सिंह जी ने राज्यसभा सदस्य के लिए अपना नामांकन किया। उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं। “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” की भावना को बलवती करते हुए हम छत्तीसगढ़ के विकास की नई गाथा लिखेंगे।
अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि आज छत्तीसगढ़ से भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी राजा देवेंद्र प्रताप सिंह जी ने राज्यसभा सदस्य के लिए अपना नामांकन किया। उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं।
“सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” की भावना को बलवती करते हुए हम छत्तीसगढ़ के विकास की नई… pic.twitter.com/f9yvxaU060
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 14, 2024