Govt job : इंटरमीडिएट पास कर सरकारी नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए बहुत ही काम की खबर है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप ‘सी’ के विभिन्न पदों पर नौकरियां निकाली हैं.
इसके लिए आवेदन जमा किए जा रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 हैं. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं.
सेवा चयन आयोग ने ग्रुप ‘सी’ के कुल 236 पदों के लिए को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों में परिवहन कांस्टेबल के 100, एक्साइज कांस्टेबल के 118, उप आबकारी निरीक्षक के 14, छात्रावास प्रबंधक ग्रेड III के 2 और हाउसकीपर (महिला) के 2 पद हैं. अभ्यर्थी अपने आवेदन में 4 जनवरी 2024 से 8 जनवरी 2024 तक करेक्शन या संशोधन भी कर सकते हैं.
योग्यता व उम्र सीमा
Govt job : आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का 12वीं पास होना अनिवार्य है. विभिन्न पदों के लिए उम्र सीमा का निर्धारण अलग-अलग किया गया है. योग्यता और उम्र सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. आवेदन 11 दिसंबर 2023 से शुरू है. सामान्य और OBC वर्ग के अभ्यर्थी को 300 रुपए और एससी व एसटी श्रेणी के कैंडिडेट को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
ऐसे जमा करें आवेदन
- UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए ग्रुप ‘सी’ भर्ती आवेदन लिंक पर .
- यहां अप्लाई के लिंक पर . दिशा निर्देश पढ़ें.
- अब आवेदन शुरू करें और डिटेल भरें.
कैसे होगा चयन?
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. एग्जाम पेन पेपर मोड में होगा और वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम का आयोजन 31 जनवरी 2024 को किया जा सकता है. परिवहन कांस्टेबल और एक्साइज कांस्टेबल पद पर चयनित अभ्यर्थी को 21700 – 69100 रुपए, उप आबकारी निरीक्षक पद पर 29200 – 92300 रुपए, छात्रावास प्रबंधक ग्रेड III पद पर 21700 – 69100 रुपए और हाउसकीपर (महिला) पद पर चयनित कैंडिडेट को 25500 – 81100 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी.