रायपुर। राज्य शासन द्वारा राजेश मिश्रा (भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी ) विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ,पुलिस मुख्यालय को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ संचालक ,राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोग शाला रायपुर और महानिदेशक ,जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
रिटायर्ड IPS अधिकारी राजेश मिश्रा को DG जेल बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें डायरेक्टर, फॉरेंसिक का भी अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। आपको बता दें कि राजेश मिश्रा 1990 बैच के अधिकारी हैं। रिटायर्ड होने के बाद उन्हें PHQ में OSD बनाया गया हैं।