भिलाई। उतई थाना पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ग्राम पुरई निवासी आरोपी गोविंद यादव, मोतीराम यादव उर्फ घुघरू और राजवीर सिंह राजपूत के खिलाफ धारा 309(6) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया।
उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि श्मामलाल साहू निवासी अंडा ने 24 मई को थाना उतई में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह मजदूर पूजा राजपूत के साथ घर लौटते समय गर्व कॉलेज के पास रुका था, तभी तीन युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और कटर दिखाकर डराते हुए पर्स लूट लिया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने जुर्म कबूल किया।