रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में लूट की घटनाएं नहीं थम रही हैं। शंकर नगर आरोग्य अस्पताल के पास पैदल जा रहे युवक पर चाकू से हमला कर मोबाइल लूटकर फरार हुए लुटेरे। बाइक में सवार तीन लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे शंकर नगर आरोग्य अस्पताल के पास पैदल जा रहे युवक पर चाकू से हमला कर लुटेरे मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, तीन लुटेरे बाइक में सवार होकर आए थे। हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।