हंगामे से विधानसभा 4 बार स्थगित, गर्भगृह
में नारेबाजी, भाजपा सदस्य दो बार निलंबित
रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र में 2 मार्च गुरुवार काफी हंगामेदार रहा। दूसरे दिन विपक्षी विधायक बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या और धर्मांतरण जैसे मुद्दे को लेकर स्थगन लेकर आए।
Also read:विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 4 हजार 144 करोड़ रूपए का तृतीय अनुपूरक बजट पारित
वहीं विपक्षी विधायक शिवरतन शर्मा और अजय चंद्राकर द्वारा स्थगन पढ़ने के दौरान सत्तापक्ष की ओर से तीन मंत्रियों कवासी लखमा, अमरजीत भगत और शिव डहरिया समेत अन्य ने जवाबी हमला बोल दिया। इसके बाद दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप और नारेबाजी शुरू हो गई। भाजपा के सदस्य गर्भगृह में पहुंच गए और हनुमान चालीसा पढ़ा तथा नारे लगाए। हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई रोक दी।
#Tarkash: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा.., सदन में बीजेपी ने उठाए कई मुद्दे#ChhattisgarhNews #BudgetSession2023 #BJP pic.twitter.com/Tri1VOlsCJ
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) March 2, 2023
दरअसल शून्यकाल में भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि बस्तर जल रहा है। नक्सलियों ने हमारे दल के चार नेताओं की हत्या की है। धर्मांतरण कराया जा रहा। शिवरतन ने आरोप लगाया कि नक्सली और मिशनरियों की साठगांठ से क्षेत्र में धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसे सरकार का भी संरक्षण प्राप्त है। वहीं, अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में बस्तर की डेमोग्राफी बदल रही है। बस्तर में अघोषित आपातकाल लगा है।
विधानसभा हंगामे के दाैरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लाेग एक मंदिर नहीं बना पाए। हम भगवान राम की 3-3 मूर्ति स्थापित कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा चर्च भाजपा शासनकाल में बने हैं। सीएम ने कहा कि बस्तर में शांति लौट रही है विपक्ष को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। उनके घर क्यों नहीं जल रहे, यह इनको बर्दाश्त नहीं हो रहा। ये कोयला और रेती चोरी की बात कर रहे हैं। इनके नेता तो पूरे देश को बेच रहे हैं। ये चाउंर चोर लोग क्या आरोप लगाएंगे?
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र का दूसरे दिन
SADHNA न्यूज़ – 1#ChhattisgarhNews #BhupeshBaghel #chhattisgarhdiaries #Chhattisgarh #chhattisgarhiya #छत्तीसगढ़ #cg #भूपेश_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/ucUTv1uCgp
— Surendra Verma (@SVerma_INC) March 2, 2023
सीएम ने कहा कि चावल चोर हमसे क्या बात करेंगे। मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि झीरम के असली दोषी कौन हैं? सबको मालूम है। लखमा नारको टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन इस मामले में बीजेपी चुप क्यों है। सीएम ने कहा कि ये बस्तर को हमेशा अशांत रखना चाहते हैं ताकि इनकी राजनीति चलती रहे। सबसे ज्यादा धर्मांतरण इन्हीं के कार्यकाल में हुआ। धर्म के नाम पर लूटने का काम यही लोग करते हैं।
Also read:पहाड़ी कोरवा बच्चों ने पहली बार देखी विधानसभा की कार्यवाही
विपक्षी सदस्यों ने जैसे ही बस्तर में नक्सल आतंक का मुद्दा उठाया, मंत्री लखमा और भगत ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को निशाने पर ले लिया। लखमा ने कहा कि आपके कार्यकाल में 700 गांव खाली हो गए। स्कूल बंद हो गए। अभी तो नक्सली सिमट रहे हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र संचालन pic.twitter.com/FC8ceSgMKE
— Santram Netam (@Netam2Santram) March 2, 2023
इसपर विपक्ष नाराज हो गया और आसंदी से आग्रह किया कि मंत्रियों को टोकने से रोकिए। इसी बीच सत्तापक्ष की ओर से पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में हुए झीरम हत्याकांड में हमारे नेताओं को चुन-चुनकर मारा गया। इसी बीच दोनों ओर से नारेबाजी शुरू हो गई।
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र#Chhatisgarh #BudgetSession2023 pic.twitter.com/B2uiqggDBs
— Santram Netam (@Netam2Santram) March 2, 2023
स्थगन पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा और वेल में जाने के कारण विपक्षी विधायक स्वमेव निलंबित हो गए लेकिन वे बाहर नहीं गए और वेल में खड़े होकर ही नारेबाजी करते रहे। इस दौरान अनुपूरक बजट भी पास हो गया। इस दौरान विपक्षी विधायक हनुमान चालीसा और राम भजन करते रहे।