Seema-Sachin Romantic Video पाकिस्तान की सीमा हैदर और सचिन मीणा का नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर नेटिजन्स मजे लेते हुए कह रहे हैं कि भैया ‘ये सचिन तो नॉटी हो गया है.’ असल में वायरल हुई यह क्लिप एक न्यूज चैनल की है.वायरल हुई क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक विंडो में सचिन-सीमा नजर आते हैं, जबकि दूसरे में एंकर और तीसरे विंडो में एडवोकेट एपी सिंह पर कैमरा फोक्सड है. एंकर और वकील के बीच डिस्कशन हो ही रहा था कि सचिन सीमा के साथ रोमांटिक होने लगते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एंकर फौरन इसे भांप लेता है और तुरंत सचिन को अलर्ट करते हुए कहता है- सचिन जी कैमरा चालू है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इतना सुनते ही सीमा भी सचिन को कोहनी मार देती हैं.
Seema-Sachin Romantic Video दिलचस्प बात ये है कि एंकर के कहने के बाद भी सचिन रोमांटिक मूड में ही नजर आते हैं. अब यह क्लिप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X (पहले ट्विटर) पर @GaurangBhardwa1 हैंडल से वीडियो शेयर कर राजा बाबू नाम के यूजर ने लिखा है, ‘सचिन तो नॉटी हो गया है.’
31 सेकंड की इस क्लिप को अब तक लगभग 5 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि लोग जमकर लाइक कमेंट और शेयर भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, इसी को तो प्यार कहते हैं. कैमरे के पीछे और कैमरे के सामने दोनों जगह बराबर प्यार. वहीं, दूसरे का कहना है, अब इस पर झींगूर वाली आंटी क्या कहेंगी. एक अन्यू यूजर ने कमेंट किया है, ये नौटंकी कब खत्म होगी.