फिरोजाबाद: sex racket busted in firozabad उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के एक होटल में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चल रहा था. पुलिस ने छापा मारकर दो महिलाओं और होटल संचालकों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस को दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है. पुलिस कार्रवाई के दौरान होटल मैनेजर समेत दो लोग मौके से फरार हो गए. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह बाहर से युवतियों को रात भर के लिए बुलाते हैं, इसके बाद ग्राहकों को उपलब्ध कराते हैं.
Read More : प्रेम का विरोधी निकला पूरा परिवार, मां-बाप और भाइयों ने मिलकर काटा बहन का गला, जानिए पूरा मामला
sex racket busted in firozabad क्षेत्राधिकारी टूण्डला अनिवेश कुमार ने बताया कि देह व्यापार में की शिकायत पर शनिवार को होटलों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एटा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार के लिए लायी गयी युवतियां मौजूद है. जानकारी मिलने पर टूण्डला उनके नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस को दो महिलाओं समेत चार लोग मौके पर मिले, जिन्हें पकड़कर थाने ले आयी. पुलिस को मौके पर सेक्सवर्धक दवाएं सहित अन्य आपत्तिजनक समान भी मिला है.
Read More : Bride Run Away After Marriage : दूल्हे के अरमानों पर फिरा पानी, शादी के बाद प्रेमी के साथ फरार हुई दुल्हन
क्षेत्राधिकारी टूण्डला अनिवेश कुमार ने बताया कि पंकज निवासी गांव उसायनी, अनंत निवासी शिव नगर के साथ दो महिलाएं को गिरफ्तार किया गया है. मौके से गेस्ट हाउस का मैनेजर सुनील चौधरी और एक अन्य युवक लाल फरार हो गया. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह बाहर से युवतियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार कराया जाता था. सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने होटल को लीज पर ले रखा था. यह लोग दिल्ली से युवतियों को जिस्म फिरोशी के लिए बुलाते थे. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देहव्यापार अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. जो फरार अभियुक्त है, उनकी तलाश की जा रही है.