Advertisement Carousel

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला, PM मोदी सहित दुनियाभर के नेताओं ने जताई प्रतिक्रिया

यूरोपीय देश स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको के ऊपर बुधवार (15 मई) को जानलेवा हमला हुआ जिसमें की एक 71 साल के हमलावर ने उनके ऊपर पांच गोलियां चला दीं. जिसमें से एक गोली उनके पेट पर भी लग गई. हमले के फौरन बाद रॉबर्ट फिको को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सर्जरी चली, माना जा रहा है कि अब उनकी जान खतरे से बाहार है. वहीं दुनियाभर के नेता इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं और रॉबर्ट फिको की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.

गुरुवार (16 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा करते हुए ट्विट किया किया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री फिको की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इसके आगे उन्होंने कहा कि हम पीएम रॉबर्ट फिको की इस मुश्किल घड़ी उनके साथ हैं, भारत के लोग स्लोवाकिया के साथ खड़े हैं.