भोपाल। MP Weather Update: इन दिनों लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बेहाल है। सड़कों पर निकलना मुहाल हो गया है। बीते दिनों अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली। इन दिनों में पारा 44, 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया। 25 मई से शुरू हुए नौतपे का आज आठवां दिन है। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने जहां एक ओर प्रदेश के कई जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है, तो वहीं तापमान में आई उतार-चढ़ाव के कारण लू से थोड़ी राहत मिलने वाली है।
वहीं आज भी तापमान 42 और उसके आसपास रहने के आसार है। पिछले 7 में से 5 दिन एमपी खूब तपा है। नौतपा की वजह से इन दिनों में पारा 44, 45 डिग्री के आसपास ही रहा। बता दें कि 6 साल बाद ऐसा रहा जब नौतपा के 5 दिन खब तपे हैं। वहीं 3 साल बाद अब तक नौतपा के बीच बारिश नहीं हुई। साल 2021 में 2 इंच बारिश से शहर तरबतर हुआ था। वहीं अब आगामी दिनों में गर्मी से राहत मिलने की आंशिक संभावना जताई जा रही है।
MP Weather Update: बता दें कि आज के लिए मौसम केंद्र का अलर्ट जारी किया है, जिसमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में आंधी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं दूसरी ओर ग्वालियर, भिंड, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना, रीवा, पन्ना, मऊगंज शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, निवाड़ी और सिंगरौली में मौसम विभाग ने लू का यलो अलर्ट जारी किया है।