तमिलनाडु: Thalapathy Vijay On NEET Exam: देशभर में NEET पेपर लीक को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किए। अब इस मामले ने तुल पकड़ लिया। वहीं नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई की गतिविधियां जोर पकडऩे लगी है। सीबीआइ अब पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपियों को गिरफ्त में लेने की कोशिशों में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार NEET पेपर लीक केस, परीक्षा रद्द की मांग और अनियमितताओं आदि याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। वहीं इस NEET पेपर लीक को लेकर अभिनेता थलापति विजय का एक बयाना सामने है।
दरअसल, पार्टी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय ने कहा, “लोगों का NEET परीक्षा पर से भरोसा उठ गया है। देश को NEET की जरूरत नहीं है। NEET से छूट ही इसका एकमात्र समाधान है। मैं राज्य विधानसभा में NEET के खिलाफ पारित प्रस्ताव का तहे दिल से स्वागत करता हूं। मैं केंद्र सरकार से तमिलनाडु के लोगों की भावनाओं का सम्मान करने का अनुरोध करता हूं। शिक्षा को समवर्ती सूची से राज्य सूची में लाया जाना चाहिए।”
Thalapathy Vijay On NEET Exam: बता दें कि NTA ने निर्धारित तारीख (14 जून 2024) से 10 पहले (4 जून) नीट यूजी का रिजल्ट जारी किया था। उसी दिन लोकसभा चुनाव परिणाम आए थे। 67 टॉपर्स घोषित करके एनटीए विवादों में आ गया था। बाद में एनटीए ग्रेस मार्क्स रद्द करके 1563 उम्मीदवारों के लिए 23 जून को नीट री-एग्जाम आयोजित किया गया था। वहीं पेपर लीक के चलते NEET PG 2024 परीक्षा 23 जून को अपने तय समय से 12 घंटे पहले रद्द कर दी गई थी। अब इसे अगस्त में आयोजित किया जाएगा। वहीं बताया गया कि नई परीक्षा तिथि इसी सप्ताह जारी होने की उम्मीद है।
Chennai, Tamil Nadu | Speaking at a party event, TVK chief and actor, Vijay says, “People have lost faith in NEET examination. The nation doesn’t need NEET. Exemption from NEET is the only solution. I wholeheartedly welcome resolution against NEET which was passed in the State… pic.twitter.com/PatKO7MSWU
— ANI (@ANI) July 3, 2024