वाराणसी. रक्षाबंधन भाई और बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. इस पवित्र त्योहार पर इस बार भाइयों की कलाई पर चंद्रयान-3 की सफलता की दास्तान भी दिखेगी. इसके लिए बाजार में रंग बिरंगी राखियों के बीच चंद्रयान-3 वाली राखियां भी धूम मचा रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राखी की भी बाजार में खासी डिमांड है.
Read more : Raksha bandhan 2023 : रक्षाबंधन 30 या 31 को किस दिन मनाना रहेगा उत्तम, जानें शुभ मुहूर्त
पूर्वांचल के सबसे बड़े बाजार वाराणसी सहित आस-पास के इलाकों से लोग चंद्रयान वाली राखियों को खरीदने आ रहे हैं. बहने भी अपने भाइयों के लिए इसी राखी को पंसद कर रही हैं. चंद्रयान-3 वाली यह राखी दुकानों पर कई डिजाइन में उपलब्ध है.
दुकानदार आसिफ ने बताया कि कभी रक्षाबंधन पर बॉलीवुड के स्टार और कार्टून वाले राखियों की धूम होती थी, लेकिन बीते 23 अगस्त को भारत ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग करा कर इतिहास रच दिया है. ऐसे में भारत का सम्मान बढ़ाने और वैज्ञानिकों की सफलता की कहानी बयां करने के लिए इस बार चंद्रयान वाली राखियां बाजार में पेश की गई हैं. इन राखियों की कीमत 30 रुपये से 90 रुपये तक है.
Read more : Petrol-diesel price : पेट्रोल-डीजल कीमतों में आयी जबरदस्त उछाल, जानें आज का ताजा रेट
बहनों को भा रही चंद्रयान वाली राखी
बहनों को यह खास राखी खूब भा रही है. राखी खरीदने आई सुमेघा ने बताया कि बाजार में वैसे तो कई राखियां है, लेकिन इस बार वो अपने भाई के कलाई पर चंद्रयान 3 वाली ही राखी बांधेगी. बता दें कि, चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को लेकर पूरे देश में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.