कल जारी होगी इंजीनियरिंग के लिए पहली मेरिट सूची, 6428 छात्रों का हुआ पंजीयन…

भिलाई। भिलाई इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए तकनीकी शिक्षा संचालनालय की काउंसलिंग के तहत 29 जून को प्रथम मेरिट सूची जारी होगी। शुक्रवार को प्रथम चरण की काउंसलिंग के लिए पंजीयन का समय खत्म हो गया। इसके बाद 30 जून तक दावा-आपत्ति के लिए समय दिया गया है। डीटीई 2 जुलाई को प्रथम चरण काउंसलिंग की सीटों का आवंटन करेगा।
इस साल इंजीनियरिंग कॉलेजों ने कंप्यूटर साइंस के लिए नई ब्रांच शुरू की है। कॉलेजों की पहली प्राथमिकता भी सीएस व इससे जुड़ी कंबाइंड सीएस ब्रांच को भरना है। इंजीनियरिंग की काउंसलिंग के पहले चरण में शाम 7 बजे तक 6428 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराए हैं। जिनकी मेरिट सूची निकलेगी। दावा आपत्ति के बाद 2 जुलाई को प्रथम चरण का आवंटन आएगा। अलॉटमेंट लेटर मिलने के बाद विद्यार्थियों को 3 से 6 जुलाई के बीच कॉलेज पहुंचकर एडमिशन लेना होगा।
इस साल बेहतर पंजीयन
इस साल पहले चरण की काउंसलिंग के लिए पंजीयन ग्राफ बीते तीन साल की तुलना में बेहतर है। पिछले साल पहले चरण की काउंसलिंग में 4236 आवेदन जमा हुए थे। जबकि इससे पहले यह आंकड़ा 3244 रहा था। ऐसे में इंजीनियरिंग कॉलेज का कहना है कि, प्रदेश में इंजीनियरिंग का दौर दोबारा से लौटेगा। तकनीकी शिक्षा संचालनालय से इस साल काउंसलिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। दो साल जहां इंजीनियरिंग की काउंसलिंग के प्रमुख दो चरण हुआ करते थे। इसके बाद संस्थावार काउंसलिंग का विकल्प दिया जाता था, इस बार काउंसलिंग के तीन मुख्य चरण हैं।
कॉलेज में होगा दस्तावेजों का सत्यापन
संस्था और कोर्स के आवंटन के बाद विद्यार्थी को उसी संस्थान में जाकर दस्तावेज सत्यापित कराने होंगे, जहां उसे एडमिशन लेना है। प्रथम चरण की काउंसलिंग में एडमिशन पक्का कर लिया गया और बाद में संस्था बदली हो तो कॉलेज पहुंचकर पहले वाला एडमिशन निरस्त कराना होगा।
Leave a comment
Leave a comment