रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जूनेजा इन्डोर स्टेडियम में रायपुर संभाग के युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट मुलाकात करने युवाओं में जबदस्त उत्साह देखने को मिला। इंदौर स्टेडियम सुबह से ही प्रदेश के युवाओं से फूल हो गया। कार्यक्रम में आदिम जाति एवम अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर एजाज़ ढेबर भी उपस्थित हैं।
Read more: बारिश ने मचाई तबाही, खिलौने की तरह सड़कों पर तैरती दिखी गाड़ियां…
सीएम से सवाल पूछते हुए समृद्धि शुक्ला नाम की युवती ने पहले सीएम को जय जोहार कहते हुए कहा सर्वप्रथम मैं आपको धन्यवाद देना चाहूंगी। 14 फिजियोथेरेपी कि नियुक्ति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में करने के लिए जो कि राज्य बनने के बाद पहली बार हुआ है। इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद कका… मेरा सवाल ये है कि 21 वर्षों से फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम या एमपीटी का संचालन शुरु नहीं हो पाया है। 21 वर्ष के पश्चात भी जिला अस्पतालों,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में एक भी फिजियोथेरेपिस्ट की नियमित नियुक्ति नहीं हो पाई है।
Read more: बारिश ने मचाई तबाही, खिलौने की तरह सड़कों पर तैरती दिखी गाड़ियां…
युवती ने आगे कहा हमारा महाविद्यालय बहुत अच्छा है लेकिन छात्रावास नहीं होने के कारण दूरस्थ स्थलों से आए छात्र- छात्राओं को कठिनाईओं का सामना करना पड़ रहा है। सीएम बघेल ने छात्रा की बात ध्यान से सुनी और जिला अस्पतालों,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में फिजियोथेरेपिस्ट की नियमित कराने की बात कही। सीएम ने आगे हॉस्टल बनाने का भी ऐलान किया। जो आपने एमपीटी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही उसके लिए भारत सरकार से अनुमति लेनी पड़ेगी।
Read more: बारिश ने मचाई तबाही, खिलौने की तरह सड़कों पर तैरती दिखी गाड़ियां…











