रायपुर। मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह बिहार, ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार बन रहे हैं। आज पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इसके साथ ही तेलंगाना, कोंकण और गोवा, पूर्वी विदर्भ, तमिलनाडु और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश हो सकती है।
बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल के पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिणी केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश और मराठवाड़ा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h