वॉट्सऐप ने कुछ महीने पहले वॉट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म में चैनल फीचर को जोड़ा था। अब वॉट्सऐप, चैनल में एक नया फीचर देने जा रही है जिसमें चैनल में एक से अधिक एडमिन्स जोड़े जा सकते हैं।
कंपनी इन दिनों चैनल के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसमें चैनल ऑनर एक से अधिक एडमिन्स बना सकेंगे। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद चैनल के मालिक चैनल की कमान 15 नए एडमिन्स को दे सकेंगे। यानी चैनल ऑनर के पास 15 एडमिन्स क्रिएट करने का ऑप्शन होगा।
वॉट्सऐप चैनल के अपकिंग फीचर की जानकारी वॉट्सऐप पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो ने दी है। चैनल में ऐड किए गए एडमिन्स को कई तरह के पॉवर्स भी होंगी। एडमिन्स चैनल में पोस्ट कर सकेंगे और इसके साथ ही उनके पास चैनल की प्रोफाइल फोटो को बदलने और सेटिंग में बदलाव करने की भी क्षमता होगी।
WhatsApp ने जारी किया अपडेट
रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप ने इसके लिए WhatsApp beta for Android 2.23.26.5 अपडेट जारी किया है। फिलहाल अभी यह फीचर कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है।