Bahuda Yatra 2024: पुरी। बहुड़ा यात्रा से पहले पुरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जो सोमवार को जगन्नाथ मंदिर में देवताओं की वापसी का प्रतीक है। यह यात्रा भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के नौ दिवसीय प्रवास के अंत का प्रतीक है। देवता तीन अलग-अलग रथों में सवार होकर श्री गुंडिचा मंदिर से श्री मंदिर लौटेंगे, जिन्हें भक्त खींचेंगे। वहीं गुंडिचा मंदिर में बाहुड़ा यात्रा पर भक्तों ने सांस्कृतिक नृत्य किया।
पुलिस बल, पुलिसकर्मी, अधिकारी, सभी ने अपनी-अपनी जगह ले ली है। मंगलार्ती चल रही है…सीसीटीवी, पुलिस बल की तैनाती, यातायात निकासी, भीड़ नियंत्रण और चतुर्भुज नियंत्रण जैसी सभी व्यवस्थाएँ पूरी हो चुकी हैं, हमने इसकी जाँच कर ली है। हमने रिहर्सल भी कर ली है। इसलिए आज हमें किसी समस्या की आशंका नहीं है।
वहीं बहुड़ा यात्रा की तैयारियों को लेकर ओडिशा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) संजय कुमार ने सोमवार को एएनआई से बात करते हुए कहा कि यात्रा के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती पर संजय कुमार ने आगे कहा कि वहां 180 प्लाटून बल तैनात किए गए हैं। यहां सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
Bahuda Yatra 2024: आरएएफ की तीन कंपनियों के अलावा, सीआरपीएफ की दो कंपनियों को तैनात किया गया है। इस बीच, पुरी में बाहुड़ा यात्रा देखने और उसमें भाग लेने के लिए श्रद्धालु एकत्रित हुए हैं। इससे पहले रविवार को, एएनआई से बात करते हुए, एडीजी ने कहा कि पुलिस के लिए प्राथमिक चिंता यातायात व्यवस्था है।
#WATCH ओडिशा: ओडिशा एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार ने कहा, “भगवान के आशीर्वाद से हमारी सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। पुलिस बल, पुलिसकर्मी, अधिकारी सभी ने अपनी-अपनी पोजीशन ले ली है। मंगलारती चल रही है। थोड़ी देर में यात्रा शुरू हो जाएगी…सीसीटीवी, फोर्स डिप्लॉयमेंट,… https://t.co/JeTpkWNExz pic.twitter.com/IvMELYkWnT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024