लखनऊ: उत्तरप्रदेश की राजधानी में स्कूलों का समय बदल दिया गया है। मानूसन सक्रिय होने की वजह से अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है। कही-कहीं मौसम साफ होने के चलते गर्मी और उमस भी हो रही है। बीते कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी और उमस बढ़ गई है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में साढ़े 12 बजे तक बच्चों की पढ़ाई होने का नया आदेश जारी कर दिया गया है। डीएम लखनऊ का यह आदेश 26 जुलाई यानी कल से सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।
read more: ICC ने टीम इंडिया के कप्तान पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्यों उठाया ये कदम
25 जुलाई को लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया कि कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूलों में दोपहर 12:30 बजे तक शिक्षण कार्य किया जाएगा। डीएम लखनऊ का यह आदेश बेसिक शिक्षा के अंतर्गत आने वाले सभी परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों पर 26 जुलाई से लागू होगा।
read more: ICC ने टीम इंडिया के कप्तान पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्यों उठाया ये कदम