आज का राशिफल:
मेष राशि:
सहकर्मी भ्रमित करने का प्रयास करेंगे, सहयोग की कमी का अनुभव होगा, शारीरिक सुख मिलेगा, शुभ संदेश प्राप्त होने का योग है, यश मिलेगा.
वृषभ राशि:
भावनात्मक संबंधों में मधुरता बढ़ेगी, कारोबारी यात्रा का योग है, आय में वृद्धि होगी, पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी रहेगी, निजी दायित्वों की पूर्ति होगी.
मिथुन राशि:
मिथुन राशि वालो का आज का राशिफल कहता है कि व्यापारिक कार्यों में संभल कर फैसला लें, लाभ मिलेगा, स्थाई एवं अन्य साधनों मने सफलता मिलेगी, विशिष्टजनों से संपर्क बढेगा, शारीरिक पीड़ा हो सकती है.
कर्क राशि:
पुरानी बातों को भूलकर काम पर ध्यान दें, सफलता मिलेगी, आजीविका के प्रयासों में सफलता. राजकीय सहयोग, कार्य की अधिकता रहेगी.
सिंह राशि:
रोजगार में इक्षित अवसरों की तलाश रहेगी, पारिवारिक आयोजन में शामिल होंगे, स्वास्थ्य लाभ होगा, धार्मिक कार्यों से मानसिक संतुष्टि रहेगी.
कन्या राशि:
राजकीय मामले सुलझेंगे, पुरे मनोयोग से काम करेंगे, खानपान की अनियमितता रहेगी. श्रम से अधिक कार्य करना होगा, सोचे हुए कार्यों में विलम्ब होगा.
तुला राशि:
विपरीत माहौल में समझौता करना हितकर रहेगा, कर्ज से छुटकारा होगा, व्यवहार कुशलता एवं कर्मठता से कार्य पूर्ण होगा, निर्णय पक्षधर ही रहेगा.
वृश्चिक राशि:
आज का राशिफल दौड़ धुप के अच्छे परिणाम मिलेंगे, धर्म कर्म में आस्था बढ़ेगी, यात्रा सुखद ओर अच्छी रहेगी, विवादों का समाधान होगा, पारिवारिक कार्यों में रूचि रहेगी.
धनु राशि:
झूठ बोलकर मुश्किल में पड़ सकते हैं, जल्दबाज़ी में गलती कर लेंगे, वाणी में नियंत्रण रखकर कार्य करना हितकर रहेगा, मित्र वर्ग आपके संबंधो से संतुष्ट रहेंगे.
मकर राशि:
पुराने झगड़े सुलझने के आसार हैं प्रियजनों से मुलाक़ात सुखमय रहेगी, निर्माण कार्यों में रूचि, संतान संबंधी सुखद समाचार प्राप्त होगा.
कुंभ राशि:
लेन- देन के मामले सुलझने का योग है, लम्बी दुरी की यात्रा होगी, नवीन योजनाओं का विचार संभव है, व्ययभार अधिक रहेगा.
मीन राशि:
आज का राशिफल पुरानी बातें भूलकर काम पर ध्यान दें, जिद छोड़कर कार्य करें, नवीन वस्त्रआभूषण उपहार आदि की प्राप्ति होगी, अतिथि आगमन होगा.