भोपाल। एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता सड़कों में उतर जनता से मुलाकात कर रहे हैं। जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। इसी दौरान बीजेपी के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में उनको मामूली चोट आई है जबकि साथ बैठे कार्यकर्ताओं में 1 की जान जाने के साथ 3 की हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल, मंगलवार के दिन केंद्रीय मंत्री छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान रोड करने के लिए गए हुए थे। वहां से कार्यक्रम करने के बाद वापस लौट रहे थे तभी अमरवाड़ा के सींगोडी बाईपास के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ।
मिली जानाकारी के अनुसार मंत्री का काफिला प्रोग्राम करके वापस लौट रहा था। इसी दौरान बाईपास में एक बाइक रॉन्ग साइड से उनके वाहन के सामने आ गई जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगाया। जिसके चलते वाहन अनियंत्रित हो गया और टकराते हुए सड़क से उतर गया।
बाइक को बचाने के चक्कर में कार दूसरे अन्य वाहनों से टकरा गई। जिसके चलते मंत्री प्रहलाद पटेल की कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार मंत्री की जान बाल बाल बची है। हालांकि उनको मामूली चोटे आई है। मंत्री के पैरर में चोट आई है वहीं, उनके साथ सवार मीडिया सलाहकार नितिन त्रिपाठी भी घायल हो गए है। जिस बाइक से मंत्री की गाड़ी टकराई है वो बाइक सवार भी घायल है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल बाइक सवारों को ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी की जा रही है।