लखनऊ: UP Crime उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दो अज्ञात लोगों ने प्रिंसिपल को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
UP Crime जानकारी के अनुसार, घटना भदोही जनपद का है। जहां नेशनल इंटर कॉलेज में पदस्थ प्रिंसिपल को अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि दो बाइक सवारों ने घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद फरार हो गए है।
घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल प्रिंसिपल को अज्ञात आरोपियों ने किस वजह से मौत के घाट उतारा है इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।