आगरा. पत्नि से परेशान होकर शुक्रवार को TCS कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. सुसाइड करने से पहले मानव ने रोते हुए AI इंजीनियर Atul Subhash की तरह वीडियो बनाया था और पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया. वीडियो में मानव ने कहा कि “मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं. प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वो बहुत अकेले हो जाते हैं. घटना के बाद मानव के परिजनों ने पत्नी निकिता और उसके परिजनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अब आगरा पुलिस पत्नी निकिता को दबोचने के लिए दोस्त, रिश्तेदारों समेत कई जगह दबिश दी है.
बता दें कि TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड मामले में पुलिस निकिता की गिरफ्तारी की कोशिश में लग गई है. घटना के बाद निकिता और उसका परिवार घर से फरार चल रहे हैं. जिनको पुलिस खोज रही है. माना जा रहा है कि निकिता अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट जा सकती है. हालांकि, पुलिस ने साफ कर दिया है कि जो भी निकिता और उसके घर वालों को शरण देगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मानव के पिता ने बताई थी चौंकाने वाली बात
मानव शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को निकिता से हुई थी. बेटा मुंबई में रहकर नौकरी करता था. शादी के बाद बहू भी उसके साथ मुंबई गई. जहां कुछ दिन सब ठीक चला, लेकिन फिर बेटे से आए दिन बहू झगड़ा करने लगी और झूठे केस दर्ज कराने की धमकी देने लगी. जिसके बाद 23 फरवरी को बेटा-बहू मुंबई से लौटे. उसी दिन वह अपनी बीवी को मायके छोड़ने गया. जहां ससुराल वालों ने उसे धमकाते हुए केस दर्ज करने की बात कही. जिसके अगले उसने सुसाइड कर लिया. इतना ही नहीं मानव के पिता ने ये भी बताया कि बेटे से बहू ने कहा था कि मेरी मर्जी के खिलाफ तुमसे शादी हुई है. मैं किसी और से प्यार करती हूं. मेरे कई ब्वॉयफ्रेंड हैं, जिनके साथ में मौज-मस्ती से जिंदगी जीना चाहती हूं.
निकिता ने सफाई में कही थी ये बात
मानव शर्मा के पिता के बयान को लेकर निकिता का कहना है कि मैंने अपनी पति का वीडियो देखा है, उन्होंने आरोप लगाया है कि मैं अपनी पत्नी की वजह से सुसाइड कर रहा हूं. मेरा वो पास्ट था, शादी के बाद ऐसा कुछ भी नहीं था. ये बात सुनकर वो मेरे साथ मारपीट करते थे. उसके बाद जमकर हल्ला करते थे. पति ने 3 बार फांसी लगाने की कोशिश थी. मैंने 3 बार बचाया था उन्हें. फांसी का फंदा काटा है उनका. बचाकर मैं उनको आगरा लेकर आई. वो खुशी-खुशी मुझे मेरे घर पर छोड़कर गए थे और उसी रात उन्होंने फांसी लगा ली. मेरे साथ उन्होंने कई बार दारू पीकर मारपीट की थी. मैंने उनके मम्मी-पापा को भी बताया था कि मानव दारू पीकर मारपीट करता है. जिस पर उन्होंने कहा, ये पति-पत्नी का मैटर है, इसमें तीसरा कोई कुछ नहीं कर सकता.